गोरखपुर. नीदरलैंड निवासी, दुनियाभर में जाने -माने जाने सरनामी भोजपुरी गायक राजमोहन लोकरंग -2019 के आयोजन की मदद के लिए 7 सितम्बर को नीदरलैंड के उतरेच में एक कॉन्सर्ट आयोजित कर रहे हैं. कॉन्सर्ट का उद्देश्य कुशीनगर जिले के जोगिया जनूबी पट्टी में हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग के लिए मॉरीशस, गुआना और त्रिनिदाद से लोक कलाकारों की टीमें को लाने के लिए प्रायोजकों का सहयोग लेना है.
राजमोहन ने लोकरंग के आयोजक कथाकार सुभाष चंद्र कुशवाहा को बताया कि कॉन्सर्ट में शामिल कलाकार बिना कुछ धनराशि लिए, लोकरंग के लिए मदद जुटा रहे हैं. सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. लोग लोकरंग के लिए, अपने पुरखों की धरती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
राजमोहन वर्ष 2017 और 2018 में आयोजित लोकरंग कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं. वह वर्ष 2019 में तीसरी बार लोकरंग में आने जा रहे हैं. लोकरंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर देने के लिए अन्य देशों के कलाकारों के सहयोग से इस बार लोकरंग 2019 को गिरमिटिया महोत्सव के रूप में आयोजित करने की योजना है.
7 सितंबर को उतरेच में यह कॉन्सर्ट 8 बजे शुरू होगा जिसका लाइव प्रसारण भारत में रात 11.30 बजे देखा जा सकता है.