गोरखपुर। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने आज लगातार तीसरे दिन आंदोलन जारी रखा। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने तीन घंटे तक लेट कर जल्द चुनाव कराने की मांग की।
कल छात्रों ने कुलपति प्रो वीके सिंह को क्रीड़ा परिषद भवन में एक घंटे तक बंद रखा था। इसके एक दिन पहले दस अक्टूबर को छात्र नेताओं ने प्रति कुलपति प्रो एसके दीक्षित का तीन घंटे तक घेराव किया था।
छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 सितम्बर को होने वाला छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया था। यह प्रकरण इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है। हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय से चुनाव कराने के बारे में पक्ष प्रस्तुत करने को कहा था। विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा दिया है।
चुनाव कराने के लिए छात्र विशविद्यालय प्रशासन पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। आज सुबह दस बजे छात्र नेता अन्नू प्रसाद, वंदना निषाद, पवन कुमार शिवशंकर गौड़, राजीव यादव, आलोक कुमार सिंह, सत्येन्द्र भारती, आदि ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया।
कुछ देर बाद सभी छात्र नेता गेट के सामने लेट गए। छात्र नेता दोपहर डेढ बजे तक मुख्य द्वार पर लेटे रहे। इस दौरान चीफ प्राक्टर प्रो गोपाल प्रसाद ने उनसे बातचीत की लेकिन चुनाव कराने के बारे में वह कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सके। छात्र नेताओं ने रूकी हुई चुनाव प्रक्रिया शुरू करते हुए तुरंत मतदान कराने की मांग की और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी करने का ऐलान किया। इस दौरान मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल मौजूद था।