काटे जा रहे हैं पेड़
गोरखपुर, 7 जुलाई। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग को फोर लेन बनाने के लिए सैकड़ों हरे पेड़ों को अपनी कुर्बानी देनी होगी। फोर लेन का काम शुरू होते ही पेड़ों की कटान शुरू हो गई है। गोरखपुर के राप्तीनगर क्षेत्र में सड़क किनारे हरे पेड़ तेजी से काटे जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री की हर जिला मुख्यालय को फोर लेन से जोड़े जाने की योजना के तहत गोरखपुर से महराजगंज जिला मुख्यालय की सड़क को भी फोर लेना बनाने का काम शुरू हो गया है। गोरखपुर जिले के हिस्से में करीब 19 किलोमीटर लम्बी सड़क बननी है जिसमें 181 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण कार्य शुरू करने के पहले सड़क किनारे हरे पेड़ों को काटने का कार्य शुरू किया गया है। गोरखपुर शहर के राप्तीनगर से मेडिकल कालेज रोड पर तीन-चार दिनों में दर्जनों हरे पेड़ काट दिए गए।