समाचार

जल पुरूष राजेन्द्र सिंह 23 अप्रैल को गोरखपुर में

गोरखपुर.  मशहूर पर्यावरणविद् एवं जल संरक्षण के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के नाते जल पुरूष के नाम से चर्चित मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह 23 अप्रैल को गोरखपुर आ रहे हैं.  वह यहाँ दो कार्यकर्मों में भाग लेंगे.

श्री सिंह सुबह 9 बजे बेलीपार क्षेत्र के करंजही गांव में नदी बचाओ -गांव बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित नदी पंचायत में भाग लेंगे. उल्लेखनीय है कि करंजही गांव के पास राप्ती नदी की धारा मोड़ने के खिलाफ ग्रामीण आन्दोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों का मत है कि यह योजना विनाशकारी है और इससे पर्यावरण, नदी, गांव, खेती की भूमि बुरी तरह प्रभावित होगा. बाढ़ प्रलयंकारी हो जाएगी और आस-पास के गांवों का अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जायेगा.

जल पुरुष राजेन्द्र सिंह करंजही गांव से लौटने के बाद पूर्वांचल नदी मंच द्वारा अपरान्ह तीन बजे से प्रेस क्लब सभागार में आयोजित ‘ पर्यावरण, नदी और जल संरक्षण ’ विषय पर जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल नदी मंच के संयोजक पूर्व कुलपति प्रो राधे मोहन मिश्र करेंगे।

Related posts