गोरखपुर। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर तुर्कमानपुर रशीद मंजिल निकट कसाई टोला में रविवार को कैंप लगाकर मकतब इस्लामियात सहित तुर्कमानपुर व आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों बच्चों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के बाद दवा भी दी गई।
बच्चों की स्वास्थ्य जांच डॉ. कफील अहमद खान, डॉ. रत्नेश उपाध्याय, डॉ. इदरीस अहमद, डॉ. मो. इकबाल आलम, डॉ. जफरुल इस्लाम ने की। सुबह से ही बच्चों के अभिभावक हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचने लगे थे। दोपहर तक काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जांच देर शाम तक जारी रही। सभी ने कैंप की प्रशंसा की।
कैंप मिशन स्मॉइल फाउंडेशन, तंजीम कारवाने अहले सुन्नत, बीइंग इंडियन वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर लगाया। कैंप संचालन में मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी), मुफ्ती अख्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-गोरखपुर), मौलाना मो. असलम रज़वी, हाजी मो. अब्दुल्लाह खान, मो. कलीम अशरफ खान, मनोव्वर अहमद, एडवोकेट तौहीद अहमद, एडवोकेट साबिर अली, एडवोकेट मो. शुएब अहमद अंसारी, अब्दुल समद, अनवार आलम, मो. समीर, मो. जलालुद्दीन, मो. अली, तुषार प्रधान, मो. तालिब, अदील अहमद खान, मो. नाजिम, शहाबुद्दीन, रमज़ान अली, मो. अतहर अंसारी, जाबिर अली, खुर्शीद अहमद मून, मो. फैजान, मो. अकरम सहित तमाम लोगों ने महती भूमिका निभाई।