समाचार

प्रतिभाखोज परीक्षा में जे.एस.आई.स्कूल के आठ छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

बलरामपुर। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सर्व शिक्षा सेवासमिति के तत्वावधान में एक दिसंबर 2019 को बलरामपुर ज़िले के गैंसड़ी ,पचपेड़वा ,तुलसीपुर आदि स्थानों पर आयोजित ज़िला स्तरीय “प्रतिभाखोज परीक्षा” में जे. एस. आई. स्कूल ,पचपेड़वा के आठ छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष सफलता प्राप्त की है.

जे एस आई स्कूल के आदर्श मिश्रा,सौम्या मिश्रा,देवेश मिश्रा,राज सोनी,साक्षी यादव,अनुराग वर्मा,साजिया सिद्दीकी,सिद्धिका चौरसिया प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल हुए हैं. सर्व शिक्षा सेवा समिति के मैनेजर शाहिद आलम खान ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा का आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से करती है. शाहिद आलम ने बताया सफल प्रतिभागियों को 12 जनवरी को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि एम एल के पीजी कालेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि अमन दीप डुली ,मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर होंगे। समारोह का आयोजन जूनियर हाईस्कूल परसा प्लाई डीह में किया गया है।

Related posts