गोरखपुर. सपा के वरिष्ठ नेता नगीना साहनी गोरखपुर के जिलाध्यक्ष बनाये गए हैं. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 16 मार्च को इसकी घोषणा की.
गोरखपुर जिले की सपा कार्यकारिणी 23 अगस्त 2019 को भंग कर दी गई थी. तबसे निर्वतमान अध्यक्ष प्रहलाद यादव ही कम देख रहे थे.
नगीना साहनी 2008 से समाजवादी पार्टी में हैं. वह 2009 में ग्रामीण विधानसभा प्रभारी रहे. वर्ष 2010 से 2012 तक वह जिला महासचिव और 2013 से 2016 तक जिला उपाध्यक्ष रहे. अंग्रेजी से परास्नातक व ला ग्रेजुएट नगीना साहनी छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं. वह 1998 में विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में कला संकाय प्रतिनिधि चुने गए. वह 1999 में विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ें लीनी हार गए.
जिलाध्यक्ष बनने के बाद नगीना साहनी ने कहा कि सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर 2022 में सभी विधानसभाओ को जीतना हमारी प्राथमिकता है. पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा. कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा और सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 2022 की सभी विधानसभाओं में जीत दर्ज कर अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाना हमारी प्राथमिकता है.