महराजगंज जिले में कोविड-19 पाजिटिव के साथ आए 30 लोग क्वारंटीन किये गये

महराजगंज.  नौ मई को दिल्ली से बस से आए 22 वर्षीय युवक के कोविड-19 पाजिटिव मिलने पर प्रशासन एक बार फिर सतर्क हो गया है। कोरोना पाजिटिव मिले युवक को उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. उसके साथ आए 30 अन्य लोगों को प्रशासन ने धनेवा धनेई स्थित समेकित विद्यालय में क्वारंटीन दकिया है.

कोरोना के नोडल अधिकारी डाक्टर आईए अंसारी ने बताया दिल्ली से बस पर सवार होकर कुल 31 लोग नौ मई को फरेन्दा पहुंचे। यहाँ पर जांच के दौरान बरगदवा थाना क्षेत्र का 22 वर्षीय बुखार से पीड़ित मिला। जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे महराजगंज जिला अस्पताल भेज दिया।

जिला अस्पताल द्वारा जांच कराएं जाने पर युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उक्त युवक को उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कोरोना पाजिटिव के साथ आए 30 अन्य लोगों को भी ट्रेस करके एहतियात के तौर पर तथा आवश्यक जांच के महराजगंज स्थित समेकित विद्यालय में क्वारंटीन किया है।

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर अमित राव गौतम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने कोविड-19 पाजिटिव के गांव जाकर लोगों से जानकारी ली। इसी के साथ यहां पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।