ठूठीबारी, 3 अगस्त।लक्ष्मीपुर खूर्द से नेपाल मे बडे पैमाने पर नशीली दवाइयों की तस्करी हो रही है। नेपाल के नवलपरासी किले की भुजहवां पुलिस ने दो लोगो को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार की सुबह 4बजे भोर मे भारतीय सीमा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूर्द से सटे नवलपरासी जिले के भुजहवां चौकी इंचार्ज जहरलाल सड्तांग अपने हमराहियो के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान भारतीय क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूर्द बाजार के तरफ से दो लोग आते दिखे। जांच करने पर झोले मे रखा 70पीस कोरेक्स ,560पीस ईस्पास्मो ,120पीस माईक्रोवेट बरामद हुआ। पकडे गये युवकों ने पुलिस से बताया की वह इन दवाइयों को बर्दघाट मे उचे दाम पर दिया जाता है। पकड़े गये दोनो ईवक की पहचान भुजहवाॅ वार्ड 3 निवासी राहूल लोहार व कमरूदीन अली धनिया के रूप मे हुआ। भुजहवाॅ के इंस्पेक्टर ने बताया की बीते सप्ताह लक्ष्मीपुर खूर्द निवासी लालू व सुनील जयसवाल को भारी मात्रा मे नशीली दवा के साथ पकड़ कर जेल भेजा गया है।