गोरखपुर। गोरखपुर में 18 अगस्त को कोविड-19 के 231 नए केस सामने आए। अब गोरखपुर में कुल कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5890 पहुंच गई है। जिसमें से 1104 मरीज इलाज करा कर घर जा चुके हैं। अभी 2120 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं तो 2578 का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोरखपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से 88 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार जो आज 231 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें सदर क्षेत्र के 130, ग्रामीण क्षेत्र के 75, व अन्य 26 मरीज पाए गए हैं। सदर क्षेत्र में जो 130 नए मरीज पाए गए हैं, उनमें शाहपुर क्षेत्र में 36 , तिवारीपुर क्षेत्र में दो, रामगढ़ ताल क्षेत्र में नौ, गोरखनाथ क्षेत्र में आठ, कैंट क्षेत्र में 35 , चिलुआताल क्षेत्र में एक, राजघाट क्षेत्र में छह, कोतवाली क्षेत्र में 23 , गुलरिया क्षेत्र में 10 मरीज पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जो 75 नए मामले सामने आए हैं, उनमें भटहट क्षेत्र में दस, चरगांवा क्षेत्र में 22 , पिपरौली क्षेत्र में एक, बांसगांव क्षेत्र में दो, गोला क्षेत्र में एक, पिपराइच क्षेत्र में दो, गगहा क्षेत्र में एक, कौड़ीराम क्षेत्र में चौदह, सहजनवा क्षेत्र में दो, कैंपियरगंज क्षेत्र में तीन, खोराबार क्षेत्र में 12 , ब्रह्मपुर क्षेत्र में एक, खजनी क्षेत्र में तीन, बेलघाट क्षेत्र में एक व अन्य 26 मरीज शामिल हैं।