गोरखपुर। एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नियमित पदों पर नियुक्ति, गृह जनपद स्थानान्तरण, सम्मानजनक वेतन आदि मांग की गई है। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने एएनएम संघ को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को विधान परिषद में उठाएंगे।
एमएलसी नै विस्तार से एएनएम महिलाओ की समस्याए सुनी कहा कि एएनएम संविदा महिलाओ की नियमित पदो पर बार बार परीक्षा ना कराकर अनुभव आधार पर समायोजन करने, वेतन नियमित होने तक 25000 रूपए मासिक वेतन देने, गृह जनपद ट्रान्सफर करने तथा एएनएम महिलाओं का 50 लाख का बीमा करने की मांग उचित है और वे विधान परिषद में इसको उठायेंगे।
एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह से मिलने वालों में एएनएम संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता पांडेय, मीना पाड़ेय, विन्द्रावती यादव, अनीता, विभा मिश्रा, सीमा राय, सतेन्द्र, एस पी पाण्डेय, शिवानन्द पाण्डेय, डबली, किरन, मीरा, हेमलता, वीना के नाम उल्लेखनीय है।