गोरखपुर। एएनएम, संविदा संघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय के आह्वान पर 15मई सै चल रहे सांकैतिक आंदोलन के 26 वें दिन पूरै प्रदेश मे सांकेतिक प्रदर्शन जारी रहा।
जनपद संतकबीरनगर कि जिला प्रभारी सीमा शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल एमएलसी संतोष यादव सनी से मिलकर मांग पत्र सौपा जिसमें पैट परिक्षा से मुक्त करने, नियमितीकरण करने, नियमित होने तक 25000 रुपया वेतन वेतन करने , गृह जनपद ट्रांसफर की मांग की गई है।
प्रेमलता पांडेय ने वताया कि एमएलसी सनी यादव ने संविदा एएनएम के मांगों को उठानै का आश्वासन दिया और कहा कि सपा की सरकार आई तो संविदा एएनएम नियमित पदो पर समायोजित होगी। जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समय लैकर संविदा एएनएम के प्रतिनिधिमण्डल को मिलवाया जाएगा। संविदा एएनएम का उत्पीडन उचित नहीं है। सरकार अविलंब एएनएम कि सुरक्षा हेतु गृह जनपद ट्रांसफर करे तथा पैट परिक्षा सै मुक्त कर समायोजित करे।