कुशीनगर। सेवरही नगर पंचायत के मुख्य मार्ग का निर्माण नहीं शुरू होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने आज समर्थकों के साथ नगर पंचायत का घेराव करते हुए ईओ से निर्माण में हो रही देरी के बावत जवाब तलब किया। नगर पंचायत द्वारा दीपावली बाद निर्माण कार्य शुरू कराये जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। कांग्रेसियों ने नगर पंचायत को आगाह करते हुआ कहा कि यदि समय रहते निर्माण कार्य शुरू नही कराया गया तो बृहद रूप से आन्दोलन चलाया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।
मंगलवार को नगर पंचायत सेवरही का कार्यालय परिसर गहमा गहमी का केन्द्र बना रहा। नगर पंचायत का मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गडढ़ों में तब्दील हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य शुरू कराये जाने आस देख रहे लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। कस्बा वासियों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा लम्बे समय से कोरे आश्वासन देकर निर्माण कार्य का काम अधर में लटका कर रखा गया है। कुछ माह पूर्व नगर वासियों द्वारा मुख्य मार्ग निर्माण कराये जाने की मांग तूल पकड़ने पर क्षेत्रीय सांसद द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में निर्माण कार्य का शिलान्यास करा माहौल का शांत कर दिया गया लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस देख लोगों ने पुनः इसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू से की।
विधायक अजय कुमार लल्लू मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुँच निर्माण कार्य में हो रही देरी के बावत कार्यालय का घेराव करते हुए ईओ अजय कुमार से जवाब तलब किया। ईओ द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वास्त करते हुए दीपावली त्यौहार के दो दिन बाद छह नवम्बर से निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के साथ ही पुरानी पुलिस चौकी चौराहा से सीसी रोड होते हुए आजाद चौक तथा रामजानकी मन्दिर से चनरी चौराहा तक नौ नवम्बर को ओपन टेण्डर कराये जाने का लिखित आश्वासन दिया गया।
विधायक श्री लल्लू ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क निर्माण हेतु कोष में धन उपलब्ध है, इसके बावजूद सड़क निर्माण में अनावश्यक विलम्ब किया जाना समझ से परे है। उन्होने कहा कि जनहित से जुड़े मुददे पर किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। यदि समय रहते निर्माण कार्य शुरू नही कराया जायेगा तो बृहद रूप से जन आंदोलन होगा।
इस दौरान मुख्य रूप अनिल पटेल, ब्यास कुशवाहा, रेयाज हाशमी, सभासद बैजनाथ वर्मा, शैलेन्द्र मद्वेशिया, व्यापारी नेता पप्पू जायसवाल, मुकेश गुप्ता, अशोक पटेल, प्रभु गुप्ता, संजय कुशवाहा, एजाज अहमद, शम्भू गुप्ता, लल्लन मद्धेशिया, शर्मा यादव, शिवजी जायसवाल, अमित सिंह, सभासद इमरान अजमेरी, दीपक जायसवाल, मार्कण्डेय वर्मा एडवोकेट, रामनिहोरा यादव, रिंकू गौतम, आशीष वर्मा, अरशद उर्फ लाडले, विनय तिवारी, प्रभु गुप्ता, डॉ जेबी सिंह, झिन्कू प्रसाद आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।