गोरखपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुईं। विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आनंद कुमार सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय के साथ मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ व मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में कई परीक्षार्थियों से नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि पूछी तो एक दो परीक्षार्थी अपनी जन्मतिथि नहीं बता पाए। मदरसा संचालकों व शिक्षकों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा मदरसा बोर्ड परीक्षा छोड़ने की वजह भी जाननी चाही। जिसकी वजह परीक्षा केंद्र दूर होना बताया गया। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में प्रश्न पत्र रखे जाने वाले कक्ष में सीसीटीवी कैमरा न होने पर जरूरी हिदायत दी। आनन-फानन में प्रश्न पत्र कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण शुचिता से परीक्षा होनी चाहिए। विशेष सचिव तीनों मदरसों का निरीक्षण करने के बाद जिला महराजगंज के मदरसों में निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए।
प्रथम पाली की परीक्षा मेंं 1270 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 522 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।