कुशीनगर 9 सितम्बर। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की दो सितम्बर से चल रही हड़ताल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलायी जाने वाली हौसला पोषण योजना ठप पड़ गई है। जिले के सभी ब्लाकों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ताला बंद कर हड़ताल पर हैं। इससे जिले के 42 हजार गर्भवती व 35 हजार कुपोषितों को गरमा गरम भोजन, मौसमी फल, दही, घी मिलना बन्द हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ब्लाकों से लेकर जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर मांग कर रही हैं कि उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन व अन्य सुविधाएं दी जाएं।