समाचार

भाकपा माले के कार्यकर्ता सम्मेलन में जनादेश की दिशा में आंदोलन तेज करने का संकल्प

गोरखपुर। भाकपा-माले का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 27 जून को कलेक्ट्रेट स्थित अधिवक्ता सभागार  में आयोजित किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव के जनादेश की दिशा में रोजगार, महंगाई, कर्जमाफी, ठेका प्रथा के खात्मा, दो सो यूनिट बिजली मुफ्त, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने के साथ साथ सविधान की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले मण्डल प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि जनता ने 2024 के चुनाव में मोदी सरकार के संविधान विरोधी कार्यवाही के खिलाफ संविधान बचाने के लिए जनादेश दिया है। इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन तेज करना होगा।

सम्मेलन में बुल्डोजर राज पर रोक लगाने, प्रख्यात लेखिका अरुधंति राय, और मानवाधिकार कार्यकर्ता शौकत हुसैन के खिलाफ लगाए गए यूपीए को हटाने सारे काले कानून रद्द करने, गोरखपुर में जबरन जमीन अधिग्रहण और उजाड़ने पर पर रोक लगाने सहित 12 सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

पहली जुलाई को लखनऊ के अकबरपुर में हजारों घरों को ध्वस्त करने के खिलाफ एक जुलाई को गोरखपुर में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन का संचालन करते हुए जिला सचिव राकेश सिंह ने जिले में कार्यक्रम की रुपरेखा रखा।

सम्मेलन को जसम के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह, ऐपवा जिला सचिव जगदम्बा, खेग्रामस के जिला अध्यक्ष श्याम चरण, मनोरमा चौहान, विनोद भारद्वाज, दीनदयाल यादव, सुग़ीव निषाद, राकेश पाठक,  शम्भू निषाद, लाल बिहारी निषाद, विशुनदेव, विश्वनाथ, राधा आदि ने संबोधित किया।

Related posts