गोरखपुर। राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ के राष्ट्रीय सचिव ऋषभ प्रताप सिंह ने देवरिया के बीआरडी पीजी कालेज को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर ) से मान्यता व एक्रिडिटेशन दिलाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि आईसीएआर णे अभी हाल में वाराणसी के यूपी कालेज को मान्यता और एक्रिडिटेशन दिया है। देवरिया का बीआरडी पीजी कालेज 1954 का कॉलेज है। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री भी यहीं से पढे हैं। कुशीनगर में स्थापित किए जा रहे महात्मा बुद्ध कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में UPCATET के माध्यम से बाबू गेंदा सिंह गन्ना अनुसंधान केंद्र को कैंपस के रूप में लेकर प्रवेश चल रहा है। महात्मा बुद्ध कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का दूसरा कैंपस बीआरडी पीजी कालेज को बनाकर उसे सरलता से आईसीएआर एक्रिडिटेशन दिलाया जा सकता है।