समाचार

एम्स के मेडिसिन जनरल वार्ड में बेड की कमी, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल रहा है बेड

गोरखपुर। गोरखपुर एम्स के मेडिसिन विभाग के जनरल वार्ड में बेड की कमी से मरीजों को परेशानी हो रही है। जनरल वार्ड में मरीजों को भर्ती होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आज कई मरीजों को बेड पाने के लिए 12-12 घंटे व्हील चेयर पर इंतजार करते देखा गया।

एक मरीज को देखने शाम सात बजे एम्स पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रोशन प्रताप सिंह यह देख हैरत में पड़ गए कि मरीज व्हीलचेयर और कुर्सियों पर बैठ कर जनरल वार्ड में भर्ती होने के लिए कई घंटे से इंतजार कर रहे हैं।

श्री सिंह ने गोरखपुर न्यूज लाइन को आँखों देखा हाल बयान किया। श्री सिंह को सरदार नगर से आई 76 वर्षीय मेवाती देवी की तीमारदार अंकिता सिंह ने बताया कि दादी को डेढ़ बजे रात को इमरजेंसी से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया किंतु उन्हें आज शाम 7:30 शाम तक बेड नहीं मिला था। अंकिता ने कहा कि वो डेढ़ बजे रात से 19 नं काउंटर पर खड़ी हैं लेकिन उन्हें यह कहा जा रहा है अभी बेड नहीं खाली है। उनकी दादी की हालत बहुत खराब है लेकिन उन्हें बेड तक नहीं मिल पाया।

इसी तरह सिवान से आई द्रोपदी देवी के परिजनों ने बताया कि सुबह 8 बजे से डॉक्टर ने मरीज को भर्ती के लिए लिखा है किंतु उन्हें 19 नंबर काउंटर से यही बार- बार कहा जा रहा है कि अभी बेड नहीं खाली है।

पडरौना से आई सुशीला देवी के परिजन सुबह 7 बजे से बेड के लिए परेशान थे लेकिन शाम तक उन्हें बेड नहीं मिल था।

कप्तानगंज से आई कलीमुन्निशा के परिजन बताते हैं कि वे सुबह 8:30 बजे से आए हैं लेकिन रात के 8 बजे तक उन्हें बेड नहीं मिला।

कई मरीजों के परिजनों की शिकायत थी कि 19 नंबर काउंटर के कर्मचारी सही ढंग से बात नहीं करते हैं और न ही सही सूचना देते हैं। वे  बार-बार कह रहे हैं कि मरीज लेकर चौथी मंजिल पर जाइए। जब हम चौथी मंजिल पर जाते हैं तो उन्हें 19 नंबर काउंटर पर जाने को कहा जाता है। परिजनों का यह भी आरोप था कि 19 नंबर काउंटर पर जिनका कोई जुगाड़ हो जा रहा है उनको पहले बेड मिल जा रहा है।

मरीजों के साथ आये परिजनों ने कहा कि जनरल मेडिसिन विभाग में बेड बढ़ाया जाना चाहिए।

Related posts