समाचार

किसान नेताओं ने दिया ज्ञापन-नहरों में पानी नहीं, सूख रही है धान की फसल

 आज़मगढ़।  सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन और एनएपीएम के नेताओं ने 13 सितम्बर को नहरों में पानी न आने को लेकर सिंचाई विभाग आज़मगढ़ के अधिकारियों को ज्ञापन दिया।

किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ नहरों में पानी न आने से धान की फसल सूख रही है और दूसरी तरफ सिंचाई विभाग की निष्क्रियता का यह आलम है कि अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता कार्यालय में नहीं मिले। बहुत मुश्किल से मालूम चला कि एक लखनऊ में हैं और दूसरे बीमार हैं। काफी कोशिशों के बाद शारदा सहायक खंड 32 के दो एसडीओ से किसान नेताओं की मुलाकात हुई।

किसान नेताओं ने शाहपुर, मंझारी, भीरू की पुलिया से सोफीपुर होते हुए गुज़रती नहर, बिलवाई, पवई, छज्जोपट्टी होते हुए जाने वाली तकिया माइनर और फूलपुर, कौड़िया होते हुए नेवादा जाने वाली नहर में पानी न होने की शिकायत की। अधिकारियों ने बताया कि सीतापुर ज़िले की नहर कट जाने से समस्या बढ़ गई थी जिसे अब ठीक कर लिया गया और पानी जल्द ही आज़मगढ़ में पहुंचा दिया जाएगा।

किसान नेताओं ने कहा कि रोपनी से लेकर अब तक नहर में पानी नहीं आया है और कई नहरों में सालों से पानी नहीं आया है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि नहरों में सिल्टिंग और सफाई न होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसपर किसान नेताओं ने कहा कि यह ज़िम्मेदारी विभाग की है तो इसका खामियाजा किसान को क्यों भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि आज़मगढ़ जनपद को कुल ज़रूरत का केवल 10-15 प्रतिशत पानी ही मिल पा रहा है। सुलतानपुर जनपद जिससे होकर नहर आज़मगढ़ आती है उसे लिखा गया है की हमें आवश्यकतानुसार पानी मिले लेकिन फिर भी पानी नहीं मिल पा रहा है।

किसान नेताओं ने कहा कि जनपद की नहरों में पानी न आने से धान की फसल सूख रही है। जुलाई महीने में जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन देने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा पानी की समस्या के विषय में फोन पर बातचीत की गई। इस बीच स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने पानी जल्द नहर में पहुंचाने की बात कही पर अब तक पानी नहरों में नहीं पहुंचा।

किसान नेताओं ने कहा कि धान की फसल सूखने की कगार पर है और ऐसे में तत्काल प्रभाव से नहरों में पानी छोड़ा जाए ताकि जल्द से जल्द किसानों के खेत में पानी पहुंचे।

ज्ञापन देने वालों में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के निजामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, एनएपीएम से राज शेखर, अधिवक्ता विनोद यादव, भारतीय किसान यूनियन से अवधेश यादव और जंगल देव मौजूद रहे।

Related posts