समाचार

माले महासचिव के नेतृत्व में नवादा से 200 किलोमीटर चलकर पदयात्रा फुलवारी पहुंची

पटना। भाकपा-माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में 16 अक्टूबर से नवादा से शुरू हुई ‘ बदलो बिहार न्याय यात्रा ‘ आज शाम फुलवारी शरीफ पहुंच गई। अब तक इस यात्रा में लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर ली गई।

यह यात्रा नवादा से शुरू होकर हिसुआ, वजीरगंज, मानपुर, गया, टिकारी, कुर्था , जहानाबाद, मसौढ़ी, नौबतपुर होते हुए फुलवारी शरीफ पहुंची है। पदयात्रा में उनके अलावा मगध जोन के प्रभारी कामरेड अमर , अरवल विधायक महानंद सिंह, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय, फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास, एमएलसी शशि यादव सहित दर्जन भर पार्टी नेता कार्यकर्ता स्थाई रूप से पदयात्रा में शामिल हैं।

26 अक्टूबर की सुबह पटना महानगर में यह पदयात्रा प्रवेश करेगी।  फुलवारी की दिशा से आने वाली इस यात्रा का स्वागत पटना महानगर में चितकोहरा गोलंबर पर किया जाएगा. उसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी.  पुराना सचिवालय होते हुए सतमूर्ति व बटुकेश्वर दत्त प्रतिमा पर माल्यार्पण, नागरिक समाज द्वारा स्वागत, आर ब्लॉक (हार्डिंग पार्क) स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, जीपीओ गोलंबर पर फुटपाथ दुकानदार साथियों द्वारा अभिनंदन, कॉ. रामनरेश राम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि व जनसंवाद, न्यू मार्केट से डाक बंगला चौराहा के रास्ते आयकर चौराहा की ओर यात्रा, आयकर चौराहा पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और.अंबेडकर प्रतिमा ( हाइ कोर्ट ) पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन होगा। एक दिन बाद 27 अक्तूबर को पटना के मिलर हाइ स्कूल खेल मैदान में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

Related posts