समाचार

करौती गांव पहुंचा भाकपा माले का जांच दल,आकाश विश्वकर्मा की हत्या का पर्दाफाश नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

चंदौली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन वादी(भाकपा माले ) के नेतृत्व में रविवार को पांच सदस्यी जांच कमेटी कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत ग्राम सभा के करौती गांव पहुंची जहां विगत दिनों 17 वर्षीय नौजवान आकाश विश्वकर्मा की जघन्य हत्या कर लाश को गांव के ही कुएं में फेंक दिया गया था।

जांच दल में इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह, जिला कमेटी सदस्य कृष्णा राय,अवधेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा शामिल थे।

जांच दल के सदस्य इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर कहा कि गांव के  सामंतवादी दबंगों ने वर्चस्व कायम रखने के लिए नौजवान आकाश विश्वकर्मा की निर्मम हत्या कर दी और पहचान को छुपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब छिड़क कर अपने घर के सामने कुएं में फेंक दिया।

लगभग एक सप्ताह के बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला जिसको अज्ञात बताकर हत्या के मामले को लीपापोती करने की कोशिश कर रही है जिससे परिजन सहित गांव के लोगों में चंदौली पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। परिजनों ने बताया कि हमारे बेटे के शव को पुलिस ने कुएं से बाहर निकाला तो गांव के हत्यारे दबंगों ने हम लोगों को डरा धमका कर शव के पास जाने से रोक दिया जिससे की तत्काल पहचान छुपाया जा सके। चंदौली पुलिस लगातार सवालों से घिरे रहने के बावजूद भी इस तरह के हत्याओं को रोकने में असफल साबित हो रही है और जनपद में सामंती वर्चस्व को कायम रखना चाहती हैं लेकिन चंदौली के नौजवान, किसान,मजदूर,छात्र उनके मंसूबों को कायम नहीं होने देंगे अगर चंदौली पुलिस मृतक16 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा के परिजनों के साथ न्याय नहीं करेगी तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम है लगातार प्रदेश भर में सामंतवादी दबंगों ने अति पिछड़े वह दलितों की हत्या कर रहे हैं जिससे प्रदेश एक त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। चंदौली जनपद में लगातार हो रही हत्याएं को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में पिछले माह जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर लगातार 15 दिन तक धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन किया गया था। परंतु हत्याओं का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा है फिर एक भूमिहीन गरीब परिवार के नौजवान की जघन्य हत्या कर दिया गया।जिससे पूरा जनपद सहमा हुआ है। आकाश विश्वकर्मा के परिजन डर से सहमे तथा भयभीत हैं। दबंगों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही है कि अगर हमारे खिलाफ जाओगे तो तुम लोगों को उसका अंजाम भुगतना होगा।

Related posts