गोरखपुर। छात्र नेता भास्कर चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने 5 नवंबर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा ( RET) 2023-24 में सीटों के आवंटन में आरक्षण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगते हुए कुलसचिव को ज्ञापन दिया।
छात्र नेता भास्कर चौधरी ने कहा कि अधिकातर विभागों में आरक्षण नियम का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। सक्षम निकायों एवं सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जानबूझकर आरक्षण नियमों का अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को विश्वविद्यालय में प्रवेश में प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि अधिकतर विभागों में एससी/एसटी और ओबीसी के छात्रों को विश्वविद्यालय के बाहर के शोध निदेशकों का आवंटन किया गया है जो कि आरक्षण नियमों का उल्लंघन है। यदि विभागों द्वारा आरक्षण नियम का अनुपालन नहीं किया गया तो इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर शोध छात्र शुभम कुमार, चंदन यादव, आकाश मोहन, राजेश कन्नौजिया, मुन्ना भारती आदि उपस्थित थे।