गोरखपुर। बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट द्वारा देश की साझी विरासत को लेकर शुरू की जा रही पाँच दिवसीय यात्रा के पहले दिन 19 नवंबर को दोपहर ढाई बजे से गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के सभागार में ‘ बौद्ध दर्शन और आज का भारतीय समाज ‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
संगोष्ठी में गुजरात के पूर्व डीजीपी और बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ विनोद मल्ल, वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य, गोरखपुर विश्व विद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण अंकुर, गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो राजेश मल्ल विचार व्यक्त करेंगे। संचालन पत्रकार मनोज कुमार सिंह करेंगे।
यह जानकारी बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट की समन्वयक देवयानी ने एक विज्ञप्ति दी।