कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के लाला छपरा टोला भटवलिया में 15 वर्ष पहले पानी की टंकी स्थापित हुई लेकिन आज तक इसके जरिए पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है। यह स्थिति जल जीवन मिशन के दावों पर प्रश्नचिन्ह है जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 2024 तक हर घर में नाल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ढिढोरा पीट रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुद्ध पेयजल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है और दूसरी तरफ वर्षों से बनी पानी की टंकी से अभी तक शुद्ध पेयजल नही मिला। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ऐसे पानी की टंकी लगाकर जनता के धन का दुरुपयोग क्यों कर रही है। गांव के लोग शुद्ध पेजजल पाने के लिए बाजार से पानी खरीद रहे हैं। कई बार मांग करने के बावजूद गांव में जलापूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है। श्री सिंह ने कहा कि यदि एक महीने के अंदर ग्रामीणों की मांग को नहीं पूरा किया गया तो हम आंदोलन को विवश होंगे।