गोरखपुर। फातिमा अस्पताल के सभागार में 18 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में कैथोलिक डायसिस, गोरखपुर के 22 वर्ष तक बिशप रहे डोमिनिक कोक्कट सीएसटी को गुरू श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केरल के कन्नूर की ख्यातिलब्ध संस्था विशप वल्लोपिल्ली फाउंडेशन द्वारा दिया गया।
इस मौके पर बिशप वल्लोपिल्ली फाउंडेशन के अध्यक्ष मैथ्यू एम कंडाथिल, कैथोलिक डायसिस गोरखपुर के बिशप डॉ मैथ्यू नेलिकुनेल सीएसटी, फातिमा अस्पताल के निदेशक फादर संतोष चेरुवल्ली, फादर साबू विकर, फादर पौली, डॉ. सेवेस्टियन, सन्नी एसारिपरांविल उपस्थित थे।
92 वर्षीय डोमिनिक कोक्कट 1984 में स्थापित कैथोलिक डायोसिस, गोरखपुर के पहले बिशप रहे हैं। वे लगभग 22 वर्ष तक बिशप रहे। इस अवधि में उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक शिक्षण संस्थाएं स्थापित की जिसमें 80 हजर छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं।
इस मौके पर पर बिशप वल्लोपिल्ली फाउंडेशन के मैथ्यू एम कंडाथिल ने कहा कि बिशप डोमिनिक कोक्कट सीएसटी ने पूर्वी यूपी के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने पूर्वाञ्चल ग्रामीण सेवा समिति के जरिए सामाजिक विकास कार्यक्रमों से सामान्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और उनमें जागरूकता लाने का कार्य किया। है। इस संस्था के मध्य से लगभग 4000 विकलांग व्यक्तियों की शिक्षा और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने शहरों और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले कई शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए। लड़कियों को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने गोरखपुर में सेंट जोसेफ़ महिला कॉलेज की स्थापना की। उन्होंने फातिमा अस्पताल को एक रेफरल अस्पताल के रूप में स्थापित किया जो ग्रामीण आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। फातिमा नेत्र अस्पताल अब तक चार हजार मोतियाविंद मरीजों का ऑपरेशन कर चुका है। अंतर-धार्मिक संवाद और अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उन्होंने “गोरखपुर सिटीजन्स फोरम” का गठन किया, जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोग सदस्य हैं।
बिशप डोमिनिक ने सामाजिक विकास, शिक्षा , चिकित्सा आदि क्षेत्रों में स्थापित की गई संस्थाओं का प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए मानव संसधान की व्यवस्था की।
मैथ्यू एम कंडाथिल ने कहा कि बिशप डोमिनिक कोक्कट सीएसटी द्वारा निश्चित रूप से बिशप सेबेस्टियन वल्लोपिल्ली के मूल्यों और प्रतिबद्धता और फाउंडेशन के उद्देश्यों को दर्शाते हैं। उनके सम्मान से हम खुद सम्मानित हो रहे हैं।