समाचार

संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों ने मोदी सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया

मऊ। संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मोदी सरकार के किसानों से किए गए वादा खिलाफ़ी व श्रम कानून में बदलाव के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 26 नवंबर को गाजीपुर तिराहा से जिला मुख्यालय तक मार्च कर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को लिखित समझौता कर एमएसपी की गारंटी ,आमदनी को दोगुना करने का वादा के साथ किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का वादा किया था लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है उल्टे किसानों पर मंहगी कीटनाशक और लागत का भार बढ़ाते जा रही है।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों से गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार कॉरपोरेट और सुपर रिच को मजबूत करने का काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे चार श्रम कोड न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षित रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, उचित कार्य समय और यूनियन बनाने का अधिकारों की किसी भी गारंटी को रद्द करता है। निजीकरण ठेकेदारी और भर्ती न करने की नीतियां मौजूद श्रमिकों और नौकरी चाहने वाले युवाओं को आभासी गुलामी में धकेलती हैं। ट्रेड यूनियन बनाने के मूल अधिकार की रक्षा, पुरानी पेंशन योजना को पुनर्जीवित करना, सेवानिवृत्ति के अधिकार,  खाद और स्वास्थ्य सुरक्षा शिकायतों के निवारण के लिए प्रभावी कानूनी तंत्र आदि के लिए भी ट्रेड यूनियन संघर्ष पथ पर है। हमारा मानना है किसानों को गरीबी और कृषि संकट से मुक्ति दिलाने और श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए मजदूर किसान एकता का निर्माण और उसे मजबूत करना राष्ट्रहित में सबसे महत्वपूर्ण होगा। रक्षा और रेलवे बिजली और अन्य परिवहन सहित बुनियादी महत्वपूर्ण सेवाओं सहित सभी रणनीतिक उत्पादन का निजीकरण देश की आत्मनिर्भरता को पूरी तरह से खतरे में डाल रहा है।

सभा को प्रमुख रूप से देवेंद्र प्रसाद मिश्र, सूर्यदेव पांडेय, रामसोच यादव, अब्दुल अज़ीम खाँ, बसंत कुमार, रामजी सिंह, बाबुराम पाल, राम प्रवेश यादव, डा.त्रिभुवन शर्मा, शेख हेशामुद्दीन, वीरेंद्र कुमार, श्रीराम सिंह, क्रांति नारायण सिंह, अरविंद मूर्ति, पियूष उपाध्याय, विक्रम मौर्या, राम नारायण सिंह, गुफरान अहमद ने संबोधित किया।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह, फौजदार यादव, शेर मोहम्मद, कैलाश चौहान, रूपन पाल, विद्याधर, चंद्रशेखर चौहान , राम जन्म, शंकर यादव, नियाज अहमद, मुन्नीलाल कल्पनाथ, राम शबद, महेंद्र, इसरार रजा , शकील अहमद विजय, जितेंद्र, लाल जी, सुरेंद्र राजभर ,फेकू राजभर, राजेश ,संजय राजभर आदि शामिल रहे।

Related posts