गोरखपुर। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने टी ए में 25 फीसदी वृद्धि के अनुपात में माइलेज के रेट में बढ़ोतरी सहित दस सूत्री मांगों को लेकर दो दिसंबर को गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के डीजल लॉबी के सामने धरना दिया।
धरने मे रेलकर्मियों ने सरकार की रेल मजदूर विरोधी नीतियों का मुकाबला करने की रणनीति भी बनाई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगातार हो रहे निजीकरण, ठेकाकरण की वजह से बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं और एनपीएस -यूपीएस के जाल, काम के बढ़ रहे घंटो, चार रात्रि ड्यूटी, मात्र 14 घंटे पिरियोडिकल रेस्ट, आउट स्टेशन, डिटेंशन, किलोमीटर रेट में बढ़ोतरी, टूल बॉक्स को लेकर पूरे देश के लोको रनिंग स्टाफ आंदोलित और अक्रोशित हैं l
धरने में आवधिक विश्राम (16+30) 46 घंटे निर्धारित करने, लगातार दो नाइट से ज्यादा ड्यूटी पर रोक लगाने, गुड्स ट्रेन में अधिकतम 08 घंटे, मेल/सवारी गाड़ियों में अधिकतम छह घंटे ड्यूटी फिक्स करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, डीए में 50% वृद्धि के अनुपात में किमी रेट में 25 फीसदी की वृद्धि करने लोको कैब में CVVRS लगाना बंद करने, टूल बॉक्स लोको में फिट करने, ट्रॉली बैग जारी करना बंद करने , मंडल ,जोन में रनिंग संवर्ग के खाली पदों को शीघ्र भरे जाने, बिना गार्ड के असुरक्षित रेल संचालन बंद करने, माइलेज के पैसे का 70 फीसदी आयकर से बाहर करने कि मांग उठाई गई।
धरने में ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जे एन शाह , क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार छपरा, रंजीत कुमार, ब्रजेश कुमार , शिव पूजन वर्मा, अनील कुमार, रजनीश भारती, मदनेश कुमार, लक्ष्मण कुमार,अशोक कुमार, विजय मंडल , अनिल कुमार, अरविन्द कुमार यादव, टुनटुन कुमार,अजय यादव, चंदन कुमार सहित बड़ी सांख्य में रनिंग स्टाफ ने भाग लियाl