गोरखपुर। त्रैमसिक पत्रिका साखी के 40 वें अंक ‘ बुद्ध की धरती पर कविता ‘ का लोकार्पण 13 दिसंबर को दोपहर दो बजे प्रेमचंद पार्क में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव राजेश मल्ल ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह कि अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार प्रो रामदेव शुक्ल करेंगे। इस मौके पर इस अंक में प्रकाशित कवि प्रो विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, देवेन्द्र आर्य, प्रो सदानंद शाही, अर्पण कुमार और राजेश मल्ल अपनी कविता का पाठ करेंगे।
प्रो सदानंद शाही द्वारा संपादित साखी के 40 वें अंक ‘ बुद्ध की धरती पर कविता ‘ में बुद्ध पर हिंदी कवियों की रचनाएं शामिल हैं।अगले अंक में हिंदीतर भाषाओं में बुद्ध पर लिखी कविताएं शामिल होंगी। उसके बाद का अंक विश्व कविता में बुद्ध की खोज पर केन्द्रित होगा।