समाचार

द्वितीय मन्नू लाल श्रीवास्तव स्मृति जिला शतरंज प्रतियोगिता का आग़ाज़

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी के प्रांगण में द्वितीय मन्नू लाल श्रीवास्तव स्मृति जिला शतरंज प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से शुरू हुई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन को मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि कनक हरि अग्रवाल, एस एस एकेडमी की प्रिंसिपल डॉ निशि अग्रवाल, गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने स्व. मन्नू लाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस प्रतियोगिता में प्रमुख खिलाडी विष्णु देव यादव, संजय सिंह,अयांश सिंह, आर्यन, सोहम मित्तल, सम्मयक सिंह प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रथम चक्र के उपरांत जूनियर वर्ग में अर्यान्श, आर्यन, सोहम मित्तल, अयांश सिंह, शिवांश चौरसिया, सम्यक सिंह अपने वर्ग में आगे चल रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनीत कुमार सिंह ने कहा कि शतरंज से बच्चों में चतुर्दिक विकास होता है जो बच्चों के भविष्य में हर क्षेत्र में उपयोगी होता है।

प्रतियोगिता के आयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिनव श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, डॉ रमेश चंद्र, डॉ सुरेश सिंह, मुख्य अभियंता अमित शंकर आदि उपस्थित रहे।