कुशीनगर। दीवानी न्यायालय कसया में कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के मंगलवार को हुए वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री पद पर अश्वनी कुमार शुक्ला निर्वाचित हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी के अध्यक्ष असलम लारी व सहायक चुनाव अधिकारी महामंत्री ज्ञान प्रकाश द्विवेदी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 369 मतदाताओं में से 344 ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर ओंकार नाथ पांडे को 121 मत व वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 218 मत प्राप्त हुए। वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 97 मत से निर्वाचित घोषित किए गए। महामंत्री पद पर अश्वनी कुमार शुक्ला 144 मत प्राप्त करके 41 मतों से विजयी घोषित गए गए। शेष दो प्रत्याशियों सोहराब अली को 103 मत व गिरीश चंद्र राय को 69 मत प्राप्त हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में ओमप्रकाश द्विवेदी को 175 व संजय कुमार सिंह बघेल को 165 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी 10 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अभय कुमार पांडे को 23 , श्रीप्रकाश पटेल को 102 व सुबोध कुमार पाठक को 204 मत मिले। इस प्रकार सुबोध कुमार पाठक 102 मत से निर्वाचित घोषित किए गए।
उपाध्यक्ष के दो पदों पर केशव मद्धेशिया, हृदय नंद प्रसाद, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर रामाश्रय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर अमित मणि व वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए राजेंद्र चतुवेर्दी, मत्स्यराज त्रिपाठी और राम आधार मिश्रा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।