गोरखपुर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजकर गोरखपुर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर को ट्रांसफर किए जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर डॉ राजेंद्र ठाकुर के खिलाफ फर्जी और कूट रचित सीटी स्कैन रिपोर्ट बनाने, अपने अधीनस्थ कर्मियों पर उचित नियंत्रण नहीं रखने आदि सहित तमाम गंभीर आरोपों में विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई। इस विभागीय कार्रवाई से जुड़े सभी प्रकरण गोरखपुर से संबंधित हैं। इन स्थितियों में डॉ राजेंद्र ठाकुर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, गोरखपुर पद पर तैनात रहने से जांच के प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
श्री अमिताभ ठाकुर ने निष्पक्ष जांच हेतु डॉ राजेंद्र ठाकुर को तत्काल गोरखपुर से स्वास्थ्य मुख्यालय, लखनऊ संबंध करने या कहीं अन्य ट्रांसफर किए जाने की मांग की है।