गोरखपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाहपुर सेवा केंद्र पर शनिवार को प्रथम विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर शाहपुर केंद्र संचालिका बी के पारुल दीदी के निर्देशन में अखंड राजयोग मेडिटेशन का आयोजन किया गया। इसमें सुबह चार बजे से लेकर रात्रि आठ बजे बजे तक विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए पूरे विश्व में प्रकंपन फैलाए गए।
ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े सैकड़ो लोगों ने इस अखंड राजयोग मेडिटेशन में ध्यान योग करके अपनी सहभागिता दी। इसमें मुख्य रूप से बीके बेला दीदी, पूजा बहन ,सोनी बहन ,अमृता बहन, बी के अजीत,डॉ संजीत सोनी , एसएस रावत ,ओम प्रकाश वर्मा ,अमर सिंह, रामजीत भाई , अनिल श्रीवास्तव , नागेंद्र आदि शामिल रहे।