समाचार

भाकपा ( माले ) का दो दिवसीय 14वां राज्य सम्मेलन सिकंदरपुर में 15 फरवरी से

लखनऊ। नफरत की राजनीति व बुल्डोजर राज के खिलाफ संविधान की रक्षा के लिए भाकपा (माले) का दो दिवसीय 14वां राज्य सम्मेलन सिकंदरपुर (बलिया) में 15-16 फरवरी को होगा। उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे।

यह जानकारी देते हुए माले की राज्य इकाई ने सोमवार को बताया कि राज्य सम्मेलन में प्रदेश के जिलों से 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। तुलसी पैलेस में होने वाले सम्मेलन की शुरुआत सांप्रदायिक घृणा व बुल्डोजर न्याय के खिलाफ सिकंदरपुर में प्रतिवाद मार्च निकाल कर होगी। मार्च की समाप्ति पर जनसभा होगी, जिसे भाकपा (माले) के सांसद सुदामा प्रसाद (आरा, बिहार), पार्टी विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम (बिहार विधानसभा) व अन्य अतिथि संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में बुल्डोजर राज व विस्थापन, बिजली के निजीकरण, कर्जमाफी, वनाधिकार, दलित-महिला-अल्पसंख्यक उत्पीड़न, लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन, जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय आदि सवालों पर जन आंदोलन खड़ा करने की रणनीति विकसित करने पर बात होगी। साथ ही अगले तीन साल के लिए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। राजनीतिक प्रस्ताव पारित करने के बाद सम्मेलन 16 फरवरी की रात समाप्त होगा।
#

Related posts