समाचार

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिया

गोरखपुर। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आगमन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने  क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा के नेतृत्व में 15 सूत्री ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में सहायक लोको पायलट का को-पायलट का दर्जा के साथ लेवल-6, डीए के 50% होने पर 01/01/2024 से माइलेज रेट में 25% बढ़ोत्तरी, माइलेज पर आयकर में 70% छूट की सीमा बढ़ाने, एनपीएस व यूपीएस को रद्द करने, 46 घंटे का पीरियडिकल विश्राम, पैसेंजर ट्रेन में छह घंटे तथा मालगाड़ी की ड्यूटी आठ घंटे करने, दो रात्रि से ज्यादा ड्यूटी नहीं कराने, 36 घण्टे में मुख्यालय वापसी, टूल्स बॉक्स और एफएसडी को लोको में फिट करने की मांग की गई है।

इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय महामंत्री शिव पूजन वर्मा, गोरखपुर के ब्रांच सेक्रेटरी अमित श्रीवास्तव, सत्यनारायण गुप्ता, तुफैल खान, राकेश चौधरी, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts