साहित्य - संस्कृति

‘ भारतीयता और प्रगतिशीलता ‘ पर संवाद आज

गोरखपुर। प्रेमचंद साहित्य संस्थान द्वारा आज शाम पाँच बजे बेतियाहाता स्थित प्रेमचंद पार्क में ‘ भारतीयता और प्रगतिशीलता -प्राचीन सभ्यता, आधुनिक राष्ट्र-राज्य, और समकालीन राजनीति ‘ विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मार्क्सवादी विचारक और लेखक डॉक्टर रवि सिन्हा  मुख्य वक्तव्य देंगे।