साहित्य - संस्कृति

प्रोफ़ेसर महमूद इलाही की याद में संगोष्ठी और मुशायरा 27 को

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफ़ेसर महमूद इलाही की याद में यासमीन शरीफ वेलफेयर सोसाइटी व उर्दू अकादमी उप्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे से एमएसआई इंटर कॉलेज, बक्शीपुर के सभागार में संगोष्ठी व मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी सोसाइटी के संरक्षक महबूब सईद हारिस और सचिव डॉ. अशफ़ाक़ अहमद उमर ने संयुक्त रूप दी है।

उन्होंने बताया कि मुख्य व्याख्यान लखनऊ विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अब्बास रजा नय्यर का होगा। मेहमान-ए-जीशान गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टण्डन व गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता डॉ. अजीज अहमद और प्रो. चितरंजन मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर सैयद बेलाल नूरानी, डॉ नुज़हत फातिमा, शमशाद आलम राईनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रोफेसर महमूद इलाही की बेटियां अफ़ीफ़ा बानो, मशहूद इलाही, प्रो. अज़रा बानो , प्रो. बुशरा बानो, प्रो. कुदसिया बानो आदि मौजूद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पैग़ाम-ए-इंसानियत पुरस्कार डॉ. शमीम अंसारी, डॉ प्रियंका नितिन वर्मा, डॉ. मो ज़ैद अशफ़ाक़ को दिया जाएगा। मुख्य व्याख्यान के अलावा प्रो. महमूद इलाही पर प्रो. ज़ेबा महमूद, मसूद अख्तर अंसारी, डॉ. सलीम अहमद की विशेष गुफ्तगू होगी। इसके बाद काव्य गोष्ठी और मुशायरा होगा। जिसमें डॉ. कलीम क़ैसर , बिस्मिल नूरी, नदीमुल्लाह अब्बासी, रुपेश कुमार श्रीवस्तव, डॉ मसरुर-उल-हसन बहार, अहमद सिद्दीक मजाज़, दीदार बस्तवी, नुसरत अतीक, डॉ चेतना पांडेय, वसीम मज़हर, फ़ुरक़ान फरहत अपना कलाम पेश करेंगे।

Related posts