राज्य

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्रदर्शन

प्रयागराज। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने , आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न देने के खिलाफ 25 अप्रैल को अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्रदर्शन कर आयोग की अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा रद्द करने , नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने , परीक्षा की समयबद्ध जांच कर पुनः पारदर्शी, सिलेबस अनुरूप परीक्षा कराने, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करने के नारे लगे।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि एसटीएफ द्वारा नकल माफिया को पकड़े जाने का मामला सबके सामने है जिसमें आयोग से लेकर पूर्व में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर निशाने पर है। इसमें किस पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और कितना बड़ा भ्रष्टाचार इस भर्ती परीक्षा में हुआ है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि आयोग की परीक्षा में व्यापक पैमाने पर अनियमितता व अपारदर्शिता दिखाई दे रही है।

परीक्षा में शामिल आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि परीक्षा में रेंडमाइजेशन न करना आयोग की पारदर्शिता व नकल विहीन परीक्षा कराने की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। परीक्षा के दौरान रुमाल में आंसर लिखकर नकल करते हुए पकड़े जाने से भी यह बात साबित होती है कि परीक्षा से पहले ही प्रश्नों के आंसर नकल माफियाओ के पास पहुंच गए थे। यह किस स्तर पर हुआ इसका खुलासा गहन जांच से ही संभव है।

डॉ. विजय शर्मा ने कहा कि परीक्षा के प्रश्न पत्र का स्तर भी अच्छा नहीं था, हिंदी विषय में तो सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे गए। इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा कुछ लोगों को भी पैसा लेकर अनुचित लाभ पहुंचाने से पूरी चयन प्रक्रिया का औचित्य ही खत्म हो जाता है क्योंकि इसमें सीट की संख्या कम होती है। सरकार का नकलविहीन परीक्षा व योग्य अभ्यर्थियों के चयन का दावा झूठा प्रतीत होता है।

ज्ञापन देने के बाद अभ्यर्थियों ने मीटिंग कर आगामी योजना तय किया, जिसमें सोशल मीडिया पर अभियान चलाने, ट्वीटर कैंपेन चलाने के साथ डेलीगेसी में छात्रों से मिलने व पोस्टर लगाने की योजना बनाई गई।

सरकार और आयोग द्वारा मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर एक मई को आयोग का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

 प्रदर्शन में विक्रमादित्य, अरुण चौबे, सुशील पटेल, सौरभ, लालता प्रसाद, बृजेश, प्रवीण यादव, नंद किशोर, अनूप मिश्रा, मंजू सिंह, सोनम राय, सरिता त्रिपाठी, आलोक कुमार, अमित मौर्य, जीतेंद्र कुमार, भानु, प्यारेलाल आदि अभ्यर्थी शामिल रहे।