गोरखपुर, 3 नवम्बर। ख़ुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा तथा पीड़ित परिवार के सदस्य को तत्काल नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह सैंथवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। धरने के दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और मांग संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष ने रमेश सिंह कहा कि देश के प्रधानमंत्री शहीदों के नाम एक दीया जलाओ का नाटक कर रहे हैं। वही वन रैंक वन पेंशन को लेकर लंबे समय से सैनिक आंदोलन कर रहे हैं। मोदी ने वन रैंक वन पेंशन सैनिकों को देने का वादा किया था जिस पर देश के आम जनता किसान सैनिक ने मोदी को अपना वोट देकर उन्हें केंद्र की सत्ता में स्थापित किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद हुआ अपना वादा भूल गए जिसके कारण देश का किसान और सैनिक आत्महत्या करने पर विवश है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना वादा तत्काल पूरा करना चाहिए अन्यथा वह वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सुधाकर पांडेय, प्रदेश सचिव रजनी कांत मिश्रा, महानगर अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, अहमद अली, नर्देश्वर तिवारी, रमेश, इंद्रासन शर्मा, शिव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।