कुशीनगर 14 नवम्बर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर पैसेन्जर व एक्सप्रेस रेल गाडियों के समय सारिणी में सुधार किए जाने के बाद रेलगाडि़या और लेटलतीफ होने लगी हैं। समय सारणी में सुधार के बाद एक भी गाडी समय संचालन के अनुसार अपने गन्तव्य स्थान को नही पहुॅची जिसको लेकर यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति आक्रोश है।
गोरखपुर -नरकटियागंज रेल लाइन एनइआर व एनइसीआर डिवीजन के मध्य जुडी हुयी। इस रूट पर सवारी गाड़ियां मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र से आती-जाती थी लेकिन विलम्ब से चलने कारण उनको निरस्त कर सभी सवारी गाडियों को समय से चलने के लिए नरकटियागंज से कर दिया गया। इसका परिणाम हुआ कि बिहार में बगहा जाने वालों को जिला मुख्यालय बेतिया जाने के लिए कोई सवारी गाडी सीधे नही है ।
नरकटियागंज में जाकर दूसरी गाडी पकडनी पडती है। जो इधर से जाने वाली गाडी के लेट होने से वह गाडी छूट जाती है।
गोरखपुर जाने वाली गाडियां का संचालन समस्तीपुर से होने के कारण नरकटियागंज गोरखपुर को जाने गाडिया विलम्ब से खुलती है जिसके वजह से पनियहवां से जाने वाले यात्रियों को गोरखपुर जाने में पाचं से छह घण्टा लगता है जबकि गोरखपुर की दूरी 85 किमी0 है।
इस सम्बन्ध में भाजपा नेता आन्नद कुशवाहा ने क्षेत्रीय सांसद को पत्र लिखकर पुनः पुर्व के भाति के टेनों को संचालन कराने की मांग की है।