सिसवा बाजार,महराजगंज। कोठीभार पुलिस ने शुक्रवार को प्रातः नेपाल से लेकर आ रहे 23 लाख रूपये के हेरोइन और चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये तस्कर नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर देश के विभिन्न शहरों में नशीले पदार्थों की सप्लाई दिया करते थे।
थानाध्यक्ष कोठीभार आनन्द कुमार गुप्ता अपने हमराहियों सिसवा चौकी प्रभारी सतीश सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह व दिनेश कुशवाहा के साथ प्रातः गश्त से लौट रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक नशीला पदार्थ नेपाल से लेकर सिसवा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर लगभग 7 बजे सिसवा-निचलौल मुख्य सड़क पर चोखराज तुलस्यान विद्यामन्दिर के बगल में नहर पुलिया पर पुलिस ने घेराबन्दी कर दिया। और निचलौल के तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम क्रमशः देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थानान्तर्गत ग्रामसभा करनपुर निवासी रणजीत सिंह पुत्र खिलाड़ी सिहं, तथा कुशीनगर जनपद के रामकोला थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा परसौनी निवासी इमरान अंसारी पुत्र गुल मोहम्मद बताया। पुलिस ने उनके पास से 182 ग्राम हेरोइन व 550 ग्राम चरस बरामद किया। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रूपये आंकी गयी है।
थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि दोनों अभियुक्त नेपाल के पोखरा शहर से मादक पदार्थों की तस्करी कर भारत के बड़े शहरों में बेचा करते थे। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अपराध संख्या 332/16, धारा 8/22 एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।