फार्म हाउस पर कब्जे को लेकर हो रहे विवाद को देखते हुए एसडीएम ने दिया आदेश
महाराजगंज, 22 दिसम्बर। तहसील क्षेत्र के बहुचर्चित भमौरी फार्म की करीब 450 एकड़ भूमि पर कब्जे को लेकर लम्बे समय से चल रहे विवाद के मामले में आज उपजिलाधिकारी ने फार्म को जब्त करने का आदेश देते हुए नायब तहसीलदार को सहनेदार नियुक्त कर दिया। उन्होंने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर 30 दिसम्बर को पेश होने का आदेश जारी किया है।
निचलौल थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम भमौरी स्थित पूर्व जमीदार पुरुषोत्तम दास रईस का करीब साढे चार सौ एकड का कृषि फार्म है जो शुरु से ही चर्चा में रहा है। फार्म में बेनामी सम्पत्ति होने के आरोप भी लगते रहे है लेकिन कई दशक से जोते -बोए जा रही इस फार्म हाउस पर कब्जे को लेकर दो पक्ष इन दिनों आमने -सामने हैं। इसी क्रम में धारा 145 के तहत एसडीएम कोर्ट में एक वाद भी लम्बित था जिसमें आज एसडीएम ने जब्ती का आदेश पारित करते हुये अपने आदेश में लिखा है कि भमौरी स्थित 450 एकड़ भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष के करीब 45 लोगो के बीच विवाद है। किसकी कितनी भूमि कहां स्थित है स्पष्ट नही है। ऐसे में जमीन पर कब्जे को लेकर कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसके मद्देनजर उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने भमौरी की संख्या चार कृषि फार्म की करीब 450 एकड़ भूमि को जब्त करते हुये नायब तहसीलदार प्रदुम्मन प्रसाद को सहनेदार नियुक्त कर दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष निचलौल को आदेश की एक प्रति इस निर्देश के साथ भेजा कि सहनेदार को विवादित आराजी पर कब्जा दिलाए।