निचलौल (महराजगंज), 11 जनवरी। विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रत्याशियों के साथ साथ प्रशासनिक तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गयीं है। सिसवां विधान सभा क्षेत्र में इस बार 3 लाख 65 हजार 154 मतदातों के लिये 241 मतदान स्थल पर 369 बूथ बनाये गए हैं जिनमें 35 संवेदनशील, 30 अति संवेदनशील व पांच क्रिटिकल बूथ चिन्हित किया गया है जहां कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा।
विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सिसवां विधान सभा क्षेत्र के 241 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियों के ठहरने, बिजली पानी सहित रैंप की व्यवस्था को दुरुस्त कराने में प्रशासन जूता है। संवेदनशील, अति संवेदनशील व क्रिटिकल बूथों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ बूथ क्षेत्रों में निवास करने वाले संदिग्धों पर नकेल कसनें की तैयारी में है। क्षेत्र के पांच क्रिटिकल बूथों -जूनियर हाई स्कूल निचलौल, प्र०विधालय चटियां रजवल मदरहां गौरा व मौलवी टोला गौरा पर राजनीतिक प्रतिद्धंदिता अधिक होने के कारण अर्ध सैनिक बलों की कडी निगरानी में मतदान कराया जायेगा। इसके साथ ही 30 अतिसंवेदनशील व 35 संवेदनशील बूथों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेगा।
इस सबंध एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बताया कि बूथों की स्थिति से जिलाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को सूचना भेजी जा चुकी है। शान्तिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन पुरी तरह अलर्ट है।