कुशीनगर , 24 जनवरी। कसया विकास खंड के सिसवा महंथ स्थित धरना स्थल पर आज बिहार के पुर्व मुख्य मंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने उन्हें गरीबों , पिछड़ों का मसीहा बताया ।
अखिल भारतीय नाई महापंचायत द्वारा आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोबर्द्धन प्रसाद गोँड ने स्व. ठाकुर को महामानव बताते हुए कहा कि समाज के अति गरीब परिवार मे जन्मे श्री ठाकुर गरीब, दलित, पीडितो के लिए संघर्ष करते हुए बिहार के मुख्य मंत्री बने औऱ जनहित मे काम किया। अधिकवक्ता उदय भान यादव ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब दबे कुचले वर्ग के लोगों को शिक्षा , पद, सम्पन्ता के लिए कार्य किया जाय। बिहार मे शिक्षक रहे समाज सेवी गोरख नाथ सिंह ने उनसे जुड़े संसमरणो को याद करते हुए उन्हें समाज वाद का महान स्तंभ बताया । जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ ठाकुर ,संरक्षक महियुद्दीन , तहसील अध्यक्ष तेज प्रताप शर्मा , ग्राम प्रधान राम नरेश सिंह , मुकेश शर्मा , अधिवक्ता जितेन्द्र पटेल, सिकंदर प्रसाद वर्मा ,संगठन के नगर अध्यक्ष जटाशंकर शर्मा , डा. रामप्रवेश शर्मा आदि ने अति पिछड़े जातियों के उत्थान के लिए कर्पूरी फार्मूला प्रदेश मे लागू करने की माँग की। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्य मंत्री कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अध्यक्षता तेजप्रताप शर्मा , संचालन रामछबिला ठाकुर एवं आभार संगठन संयोजक हृदया नन्द शर्मा ने व्यक्त किया। इस दौरान इन्द्रजीत शर्मा, संजय सिंह ,शिवपुजन दूबे , बाबूलाल , केदार, सिंहासन , शौकत अंसारी, ठगई यादव, रमेश शर्मा ,रामप्यारे , सुरेश शर्मा , महंथ , अजय शर्मा, अमर नाथ शर्मा, रमेश चौहान, सत्तन , विजय प्रताप शरँमा , अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे ।