आजम खान के पोस्टर पर कालिख पोती
-सांसद योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल करने का आरोप
गोरखपुर, 17 मार्च। बरेली में लगे विवादित पोस्टर की आंच गोरखपुर पहुंच गई है। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई के कार्यकर्ताओ ने शास्त्री चौक पर प्रदर्शन कर पोस्टर को सपा नेता आजम खान की साजिश बताया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सपा नेता आज़म खान के पोस्टर पर कालिख पोत कर आग लगाई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के जिला मंत्री इं. मिथिलेश मल्ल ने कहा कि विवादित पोस्टर आज़म खान के इशारे पर लगाये गए है और सांसद योगी आदित्यनाथ को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा नेता आजम खान के संरक्षण प्राप्त कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर जारी किए जा रहे विवादित स्टीकर-पोस्टर जिसमें हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण को बल देते हुये प्रदेश में अराजक माहौल में लाने का प्रयास विपक्षी लोग कर रहे हैं जिसमें गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा हैं। ऐसा कार्य निंदनीय हैं। हम ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जिला महामंत्री रामेश्वर कश्यप ने विवादित पोस्टर चिपकाने की निंदा की और कहा कि सांसद योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ ईट का जवाब पत्थर से देंगे।
इस मौके पर अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी, गौरव मिश्रा, तरुन पांडेय, सुमित कुमार,सीमांत, सोनू, राजेश प्रसाद, सुनील गुप्ता, पंकज, दीपक गुप्ता, दुर्गेश बजाज, सत्येंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।