सिसवा बाजार (महराजगंज), 4अगस्त। उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई एवं बाल पोषाहार परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से आज महिलाओं में बच्चों के स्तनपान के प्रति जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। रैली में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मुख्य सेविकाएं व पोषण सखियों ने स्तनपान से सम्बंधित स्लोगन लिखी हाथों में तख्तियां लेकर क्षेत्र के रायपुर ,बैजनाथपुर, खेसरारी सहित कई गांव में भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक किया।
तकनीकी सहायिका शिल्पी पांडेय ने कहा कि रैली का उद्देश्य महिलाओं में अपने बच्चों को स्तनपान के लिए जागरूक करते हुए प्रोत्साहित करना है क्योंकि बच्चों को कुपोषण से बचाना है तो स्तनपान अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि प्रसव होने के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान करना ज़रूरी है और 6 माह तक बच्चे को सिर्फ माँ का दूध ही पिलाया जाय। इसके अतिरिक्त एक बूंद पानी भी न दिया जाय। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दो वर्ष तक स्तनपान कराया जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य सहायिका सावित्री देवी,रामवती देवी,तारामती वर्मा,सुनीतामणि त्रिपाठी,पोषण सखी वन्दना सिंह,चांदनी दुबे,सरस्वती यादव,कार्यकत्री,सुनीता,शकुंतला शर्मा,रीता गुप्ता,सविता रावत,स्नेहलता,मधु सिंह,सरिता पांडेय, साधना राय,सुमन मद्धेशिया, कांति श्रीवास्तव, पुष्पांजलि,अनीता सिंह सहित अन्य कार्यकत्री उपस्थित रहीं।