गोरखपुर, 9 अगस्त। अगस्त माह में इंसेफेलाइटिस से रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे में बीआरडी मेडिकल कालेज तीन बच्चों समेत पांच लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। इसके साथ ही इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से मौतों की संख्या 129 हो गई है। आज 12 नए मरीज भर्ती भी किए गए।
आज बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस से गोरखपुर के पांच वर्षीय विपिन, कुशीनगर की छह वर्षीय शालू और संतकबीरनगर की 2 वर्षीय कुलसुम की इंसेफेलाइटिस से मौत हो गई। इसके अलावा मेडिसिन वार्ड में गोरखपुर की 33 वर्षीय बबिता और महराजगंज की 50 वर्षीय दुर्गावती की इस बीमारी से मौत हो गई।
इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों के बीच आज मुख्यमंत्री भी मेडिकल कालेज आए और इसके रोकथाम के विषय में अफसरों से चर्चा की।
इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से मेडिकल कालेज में 487 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिसमें 129 की मौत हो चुकी है। इनमें 120 बच्चे और दो वयस्क थे। अगस्त माह में इंसेफेलाइटिस का हमला काफी तेज है। इस महीने के नौ दिनों में 27 लोगों की जान जा चुकी है।