चुनाव

गोरखपुर में अमित शाह-योगी ने किया रोड शो, अमित शाह बोले-चुनाव में जातिवाद नही मोदी का जादू चलेगा

गोरखपुर। भाजपा के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अमित शाह ने 16 मई की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो किया। करीब तीन किलोमीटर लंबा यह रोड शो शहर के टाउनहाल से शुरू होकर घोष कम्पनी चैरहा, रेती चैक, नखास, बक्शीपुर होते हुए विजय चैराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान कई स्थानों पर रोड शो पर फूल बरसाए गए।

रोड शो का समय दोपहर बाद तीन बजे घोषित किया था। रोड शो के पहले टाउनहाल पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की सभा होनी थी लेकिन वह काफी देर से आए। इस कारण सभा नहीं हुई और सीधे रोड शो शुरू हो गया। रोड शो शाम 6.15 बजे शुरू हुआ और सवा दो घंटे में तीन किलोमीटर की दूरी तय कर विजय चौराहे पर समाप्त हुआ। रोड शो समाप्त होते हुए अमित शाह एयरपोर्ट रवाना हो गए।

रोड शो के पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में जातिवाद नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करिश्मा चलेगा और उत्तर प्रदेश में 2014 से बड़ी जीत हासिल होगी। मोदी की अगुवाई में दोबारा भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

रोड शो में रथ रूपी छह बड़े वाहन थे जिस पर भाजपा के बड़े नेता सवार थे। सबसे आगे वाले वाहन पर भाजपा के जिले, मंडल और क्षेत्र के पदाधिकारी थे। बीच वाले रथ पर मीडिया कर्मी, भाजपा के नेता और उनकी आडियो-विजुअल टीम थी।

सबसे आखिर वाले वाहन में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी रवि किशन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन, केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, भाजपा के शहर विधायक डा. राधा मोहनदास अग्रवाल, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, कैम्पियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह, पंकज सिंह, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि थे।

रोड शो के शुरू होने के बाद रस्ते में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद और उनके बेटे प्रवीण निषाद भी रथ पर सवार हुए.

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त भी अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर में 6 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया था। ये रोड शो भी टाउनहाल से शुरू हुआ था। यह रोड शो टाउनहाल, घोषकंपनी, रेती चैक, मदीना मस्जिद, गीता प्रेस, लाल डिग्गी, मिर्जापुर चैराहा, घासीकटरा, बक्शीपुर, अलीनगर, जटाशंकर, गंगेज चैराहा, सुमेर सागर होता हुआ विजय चौराहे पर समाप्त हुआ था। तब करीब सवा तीन घंटे लगे थे. इस बार का रोड शो 2017 के रोड शो के मुकाबले आधा था.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनके बेटे जय शाह भी आये हुए थे लेकिन वह रोड शो में शामिल नहीं हुए. वह गोरखनाथ मंदिर गए और पूजा की.

Related posts