बासूडिहा सीएचसी को संचालित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

गोरखपुर। अम्बेडकर जन मोर्चा ने बासूडिहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग को लेकर 10 अगस्त को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और डीएम को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को दिया।

धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि आठ वर्ष पहले बना यह अस्पताल अभी तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। यहां पर मानक के अनुसार चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती नहीं है। ओपीडी सेवा भी नियमित रूप से नहीं चलती है। लोगों को दवाइयां नहीं मिलती हैं। अस्पताल परिसर में झाड़-झंखाड़ से भरा हुआ है।

 

उन्होंने मांग की कि जल्द अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मचारियों की तैनाती कर नियमित रूप से ओपीडी सेवा शुरू की जाए। एक्सरे-अल्टासाउंड, सीटी स्कैन की सुविधा प्रारम्भ की जाए।