भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के कार्यकर्ताओ ने कृषि कानूनों के खिलाफ ज्ञापन दिया

कुशीनगर। वेटरन्स एसोसिएशन किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने 28 सितम्बर को कप्तानगंज तहसील जाकर राष्ट्रपति को संबोधित छह सत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। किसानों के मार्च को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।

ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने, किसान आयोग का गठन करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह लागू करने  पेराई सत्र 2020-21 में किसानों के गन्ने का भुगतान तौल केंद्र और गन्ना मिल पर ही किए जाने, सभी स्कूलों की पिछले छह माह की फीस माफ करने, जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की मांग की गई है।

इस मौके पर जिला सचिव चेतई प्रसाद, तहसील अध्यक्ष रामप्यारे शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष रामअधार प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर प्रसाद, राधे प्रसाद, मनिराज प्रसाद, बबलू खान, रामरती प्रसाद, ढोडा प्रसाद, परमहंस प्रसाद के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे |