Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारबच्चों ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाए 7400 रुपये, डॉ. कफील...

बच्चों ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाए 7400 रुपये, डॉ. कफील को सौंपा

गोरखपुर। बेदारी-ए-उम्मत फाउंडेशन के बच्चों ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के इलाज में मदद के लिए डॉ. कफील अहमद खान (निलम्बित प्रवक्ता बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर) को 7400 रुपये से भरा गुल्लक सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. कफील अगले महीने पटना जायेंगे और कैंप के जरिए लोगों का इलाज करेंगे।

बताते चलें कि यह सहायता राशि 13 अक्टूबर को उंचवा स्थित एक मैरेज हाउस में आयोजित ‘तहफ्फुज मुल्क व मिल्लत सेमिनार के तहत’ बच्चों ने गुल्लक के जरिए अवाम से जुटाई थी। कुल 14800 रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई थी। जिसमें 7400 रुपया बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए व 7400 रुपया कश्मीरी बच्चों की सहायता के लिए भेजने का निर्णय लिया गया था। कश्मीरी बच्चों के लिए जुटाई गई सहायता राशि जम्मू कश्मीर में ‘दी सिविल आईएएस एकेडमी’ चलाने वाले गोरखपुर निवासी खैरुल बशर के जरिए वहां जल्द पहुंचायी जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments